Logo
Header
img

लखनऊ होकर छह नवम्बर को चलेगी दानापुर-कोटा पूजा स्पेशल ट्रेन

लखनऊ, 05 नवम्बर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 09818 दानापुर-कोटा पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 06 नवम्बर (रविवार) को लखनऊ होकर करेगा। इससे छठ पर्व के बाद वापसी करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 09818 दानापुर-कोटा पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन दानापुर स्टेशन से 06 नवम्बर (रविवार) को लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन रविवार को दानापुर स्टेशन से रात 09:30 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से दूसरे दिन सुबह 10:10 बजे छूटकर रात 02 बजे 1,298 किलोमीटर की दूरी तय करके कोटा जंक्शन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, अछेनरा, भरतपुर, हिंडौन सिटी, गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर स्टेशनों पर होगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी की बोगियां लगाई जाएंगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शनिवार को बताया कि नियमित ट्रेनों में लम्बी वेटिंग के चलते दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 06 नवम्बर को किया जाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
Top