Logo
Header
img

रांची जेल में डीसी और एसएसपी ने की छापेमारी

रांची, 09 नवम्बर (हि.स.)। रांची के खेल गांव थाना स्थित बिरसा मुंडा कारागार में बुधवार की अहले सुबह डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में छापेमारी की गई। अचानक से हुई जेल में छापेमारी की सूचना के बाद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। लगभग दो घंटे तक पुलिस ने जेल में एक-एक वार्ड और कैदियों की गहन जांच की। इस दौरान पुलिस को खैनी और चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। छापेमारी अभियान के दौरान डीसी और एसएसपी, एसडीओ, सिटी एसपी,सिटी डीएसपी,सदर डीएसपी सहित कई डीएसपी और थानेदार शामिल थे। कुल 140 पुलिसकर्मी छापेमारी में शामिल थे।
Top