Logo
Header
img

दिल्ली नगर निगम चुनाव : मतदान कल

नई दिल्ली, 03 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। चुनाव आयोग ने रविवार को होने वाले मतदान को लेकर पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था करने का जिम्मा दिल्ली पुलिस और अन्य केंद्रीय बलों के हवाले कर दिया है। इस दौरान दिल्ली के अलग-अलग 13 जिलों में पोलिंग बूथों की सुरक्षा से लेकर मतदान को सामान्य बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अशांति वाली घटनाओं पर काबू पाने के लिए 60 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती कर दी गई है। दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों की सीमाओं को शनिवार मध्यरात्रि से बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान केवल जरूरी कार्यों से जुड़े लोगों को ही सीमा पार से आवागमन की अनुमति दी जाएगी। डीसीपी आनंद कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिल्ली पुलिस के 40 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के करीब 20 हजार होमगार्डों को भी चुनाव व्यवस्था में लगाया गया है। इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की 108 बटालियनें दिल्ली में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए तैनात रहेंगी। इसके अलावा इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी असामान्य घटना को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग करती रहेगी। इन सभी व्यवस्थाओं के अतिरिक्त पुलिस बल को रिजर्व में रखा गया है। डीसीपी के मुताबिक दिल्ली से फरीदाबाद की लगने वाले सीमा पर बदरपुर के पास मध्यरात्रि के बाद सीमा सील कर दी जाएगी। गुरुग्राम से लगने वाली रजोकरी और अन्य सीमाओं को भी चुनाव के मद्देनजर बंद किया जाएगा। इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और किसी अपरिहार्य काम से दिल्ली के अंदर प्रवेश करने का कारण बताने पर उचित दस्तावेज दिखाने पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। हरियाणा के अन्य जिलों रोहतक और सोनीपत से लगने वाले इलाकों में भी सुरक्षा- व्यवस्था कड़ी रहेगी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक साल 2020 में या बीते कुछ दिनों में जिन इलाकों में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने और अन्य प्रकार की समस्याएं सामने आई हैं, उन इलाकों में स्थित पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था अधिक मुस्तैद रहेगी। उत्तर पूर्वी दिल्ली उत्तरी दिल्ली समेत सभी संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया जाएगा।
Top