Logo
Header
img

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को दुष्कर्म की धमकी

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को दुष्कर्म (रेप) की धमकी मिली है। टेलीविजन प्रोग्राम बिग बॉस में से प्रतियोगी और फिल्म निर्माता साजिद खान को बाहर करने को लेकर प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखने के बाद से उनको इंस्टाग्राम पर धमकियां मिल रही हैं। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, "जब से #साजिदखान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए आई एंड बी मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। जाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। एफआईआर दर्ज करें और जांच करें, जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें।"

उल्लेखनीय है कि मालीवाल ने 10 अक्टूबर को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता और निर्देशक साजिद खान को रियलिटी शो 'बिग बॉस' से हटाने की मांग की थी। क्योंकि साजिद खान पर कई मॉडल और अभिनेत्रियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, ऐसे में इस तरह के व्यक्ति को टेलीविजन शो पर नहीं शामिल किया जाना चाहिए। क्योंकि इन धारावाहिकों को बच्चे और परिवार मिलकर देख रहे होते हैं।

मालीवाल ने जब से यह शिकायत की है तब से उन्हें इंस्टाग्राम पर अलग-अलग अकाउंट से गालियां और दुष्कर्म किए जाने की धमकियां दी जा रही हैं। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में लिखित शिकायत भेज दी है साथ ही अपील की है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Top