Logo
Header
img

'दूसरा पुलवामा' की धमकी देने वाला देवबंद का छात्र उत्तर प्रदेश एटीएस के हत्थे चढ़ा

उत्तर प्रदेश एटीएस ने बुधवार को देवबंद के एक मदरसे में छापा मारकर एक छात्र को हिरासत में लिया है। इसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कुछ दिन पहले 'दूसरा पुलवामा' की धमकी दी थी। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिया गया आरोपित तल्हा मजहर मूलरूप से झारखंड के जमशेदपुर सराय कालेखां का रहने वाला है। वह यहां मजहबी तालीम हासिल कर रहा था। उसने एक्स पर लिखा था, 'बहुत जल्द इंशाल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा। स्थानीय पुलिस ने तल्हा मजहर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। फिलहाल एटीएस के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।
Top