Logo
Header
img

लिंक क्लिक करते ही खाते से एक लाख रुपये पार

डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने के नाम पर वाट्सअप पर बुकिंग एप की लिंक दस रुपये पेमेंट करने पर एक सरकारी कर्मचारी के खाते से ठगों ने एक लाख रुपए पार कर दिया ।जिसे ठगों ने अपना शिकार बनाया वो सरकारी कर्मचारी है।मामले की शिकायत पुलिस से करने पर 420 धारा के तहत प्रथमिकी दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर के पंडरीतराई में रहने वाले बीपी पुजारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में साल 2019 से संकुल समन्वयक के पद पर काम कर रहे खोमेश्वर राम देवांगन ने अपनी आंखों का चेकअप करवाने के लिए सोमवार की शाम अपने मोबाइल फोन से रायपुर के मशहूर आई एक्सपर्ट डॉ दिनेश मिश्रा की क्लीनिक के एक नंबर को गूगल एप से खोजकर उस पर कॉल किया ,मगर कॉल कनेक्ट नहीं हुई। खोमेश्वर ने बताया है कि इसके बाद उन्हें 8815499881 मोबाइल नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले से खोमेश्वर ने पूछा कि क्या आप डॉ दिनेश मिश्रा के अस्पताल से बोल रहे हैं , तो कॉलर ने हां में जवाब दिया।खोमेश्वर ने डॉक्टर का अपॉइंटमेंट देने को कहा।कॉलर ने कहा कि इसके लिए वाट्सअप पर बुकिंग एप की लिंक भेज रहा हूं उसपर 10 रुपये का पेमेंट करके समय फिक्स किया जाएगा। खोमेश्वर ने आरोपित द्वारा भेजे गए अनजान लिंक पर 10 रुपये पेमेंट करने की कोशिश की , मगर पेमेंट नहीं हो पाया। कॉलर ने कहा कि अस्पताल आकर 10 रुपये जमा करने को कहकर फोन बंद कर दिया। इसके बाद इनके भाटापारा एस बी आई खाते से एक लाख रुपये निकल गए । ठग ने लिंक भेजकर इनकी बैंकिंग डिटेल्स को हासिल कर लिया था।पुलिस मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही है ।
Top