Logo
Header
img

उत्तरी हवाओं के असर से राजस्थान में ठंड, माउंट में फिर माइनस में तापमान

जयपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान में उत्तर से आने वाली सर्द हवा का असर बरकरार होने से दिसंबर की शुरूआत में ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जयपुर, सीकर, टोंक, श्रीगंगानगर समेत अन्य जगहों पर कोहरा छाने से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं, तो शेखावाटी अंचल समेत अन्य जगहों पर पारे में गिरावट का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सर्द हवाओं का असर आगामी दिनों में भी रहेगा। उत्तर भारत में सक्रिय विक्षोभ के चलते हुई बर्फबारी के कारण अगले सप्ताह गलन भरी सर्दी रहेगी। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिसंबर से फरवरी के दौरान प्रदेश के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान औसत के आस-पास रहेगा। जबकि, इस अवधि में अधिकतम तापमान औसत या औसत से ज्यादा रहने के आसार है। बीती रात माउंटआबू का पारा प्रदेश में बीते एक सप्ताह में चौथी बार माइनस में आ गया। फतेहपुर का पारा बीती रात को 4.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बारिश की संभावना नहीं है। सुबह-शाम इलाकों में सुबह- सुबह कोहरा व धुंध छाई रहेगी। इससे तापमान में हल्की बढ़त हो सकती है। राजस्थान के शेखावाटी इलाके में कोहरे के साथ ओस भी गिरी। इससे सर्दी का असर बरकरार रहा। चूरू, पिलानी, श्रीगंगानगर, सीकर का पारा भी सात डिग्री के नीचे रहा। राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं। प्रदेश के 17 स्थानों पर पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। जबकि राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा लगातार बीते सात दिनों में एक दिन छोड़कर एक दिन जमाव बिंदु के नजदीक आ रहा है। बीती रात अजमेर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8.8, वनस्थली में 9, अलवर में 8.3, जयपुर में 10.8, पिलानी में 7.6, सीकर में 7, कोटा में 11.6, बूंदी में 10.5, चित्तौड़गढ़ में 10.3, डबोक में 10, बाड़मेर में 13.5, पाली में 10.8, जैसलमेर में 10.4, जोधपुर में 10.6, फलौदी में 11.2, बीकानेर में 11.1, चूरू में 5, श्रीगंगानगर में 8.2, धौलपुर में 9.3, नागौर में 7.7, टोंक में 11.4, बारां में 9.2, डूंगरपुर में 14, हनुमानगढ़ में 7.6, जालोर में 11.6, सिरोही में 9.6, सवाई माधोपुर में 12, फतेहपुर में 4.5, करौली में 7.3, बांसवाड़ा में 9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।
Top