Logo
Header
img

दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू - संतोष मित्र स्क्वायर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा, भवानीपुर में ‘बिनोदिनी’ को समर्पित पंडाल

इस साल दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता की दो प्रमुख पूजा समितियां देशभक्ति और सांस्कृतिक विरासत की झलक प्रस्तुत करने जा रही हैं। एक ओर जहां संतोष मित्र स्क्वायर का पंडाल भारतीय सेना के शौर्य गाथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित होगा। वहीं भवानीपुर 75 पल्ली की थीम 19वीं सदी की पहली रंगमंच कलाकार बिनोदिनी दासी के जीवन पर केंद्रित होगी।

सेना की बहादुरी को समर्पित संतोष मित्र स्क्वायर

संतोष मित्र स्क्वायर दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष का पंडाल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर तैयार करने का निर्णय लिया है। समिति के प्रवक्ता और भारतीय जनता पार्टी के नेता सजल घोष ने बताया कि इस पंडाल के माध्यम से भारतीय सेना की वीरता और बलिदान को दृश्य रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। पंडाल में युद्धभूमि के दृश्य, विशेष प्रकाश व्यवस्था, ध्वनि प्रभाव और देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों जैसे ‘कदम कदम बढ़ाए जा’, ‘मेरे वतन’ और ‘वंदे मातरम्’ के माध्यम से राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत किया जाएगा।

घोष ने कहा कि यह थीम उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए।

उल्लेखनीय है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था।

Top