Logo
Header
img

नेपाल के बझांग में 3 दिन में 300 से अधिक बार डोली धरती

काठमांडू, 06 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र के बझांग जिले में तीन दिन में 300 से अधिक बार धरती डोल चुकी है।मंगलवार को भूकंप के दो शक्तिशाली झटकों से भयभीत नागरिकों की चिंता ताजा भूगर्भीय हलचल ने बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री प्रचंड आज भूकंप प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेंगे। समूचे नेपाल से लेकर भारत के कई हिस्सों को हिला देने वाले भूकंप के इन तेज झटकों का केंद्र बझांग जिले के तालकोट और चैनपुर में था। आधे घंटे के अंतराल में आए इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर क्रमश: 5.3 और 6.3 थी। राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र की सूचना के मुताबिक आज सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर चैनपुर में 4.7 और 8 बजकर 21 मिनट पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। बझांग के जिला अधिकारी नारायण पांडे ने कहा है कि मंगलवार से अब तक लगातार हर घंटे धरती डोल रही है। लोगों घरों में रहने से डर रहे हैं। गृह मंत्रालय क्षति का आकलन कर रहा है। अब तक 500 से अधिक घरों को क्षति पहुंची है। विपत्ति व्यवस्थापन समिति के एक अधिकारी के मुताबिक भूकंप से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। प्रभावितों के लिए टेंट और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है।
Top