Logo
Header
img

लद्दाख में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.9 रही

लेह, 9 जून (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई है। तीव्रता कम होने के चलते कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार शुक्रवार सुबह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में रिक्टर पैमाने पर 3.9 की तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का झटका सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। इस भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। ज्यादातर लोगों को इस भूकंप का पता नहीं चला और जिन लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया, वह अपने घरों व दुकानों से बाहर निकल आए।
Top