Logo
Header
img

ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है : केदार कश्यप

छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री केदार कश्यप ने प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) द्वारा कथित शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि "सरकार किसी भी तरह के दबाव में नहीं है। यह कांग्रेस की सरकार नहीं है। ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है, ईडी सरकार के कहने पर नहीं चलती। इससे पहले भी उनसे पूछताछ हुई थी, वे शक के दायरे में हैं।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है अपने बयान में कहा कि ईडी केंद्रीय संस्था है। पूर्व में जो भ्रष्टाचार हुआ था, उस पर ईडी काम कर रही है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विधानसभा के अंतिम सत्र से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ईडी की अपनी जांच है, शराब घोटाला यहां हुआ था। यहां का कॉन्सेप्ट अन्य प्रदेशों में भी पहुंचाया गया था दिल्ली -झारखंड। हम जानते हैं, ऐसा ही कुछ मामला हुआ होगा, जिससे ईडी आई है।

ईडी को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि देश की बड़ी संस्थाओं के बारे में इस तरह की बयानबाजी से देश का तंत्र कमजोर होता है। भूपेश बघेल वो दिन याद कर लें जब इलेक्शन कमीशन से इन्होंने क्या-क्या काम कराए थे। वो दिन याद कर लें 1975 का, जब आपातकाल लगा था। वो दिन याद कर लें, जब इलेक्शन कमीशन को कोई जानता नहीं था। आज संवैधानिक तौर पर इलेक्शन कमीशन काम कर रहा है।

Top