Logo
Header
img

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर

नामपेन्ह, 12 नवंबर (हि.स.)। कंबोडिया की राजधानी नामपेन्ह में आयोजित 19वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन से इतर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की। इसके संबंध में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "कंबोडिया में आसियान गाला डिनर के अंत में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ गर्मजोशी से बातचीत।" विदेश मंत्री जयशंकर इस समय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के लिए कंबोडिया की यात्रा पर हैं। इस दौरान जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन से भी मुलाकात की। इससे पहले जयशंकर ने कनाडा, इंडोनेशिया एवं सिंगापुर के विदेश मंत्रियों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय चर्चाएं भी कीं। इस दौरान इन देशों के साथ भारत के रिश्तों को मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया गया।
Top