Logo
Header
img

फतेहाबाद पुलिस ने छह गुम मोबाइल फोन तलाशकर असली मालिकों को लौटाए

 फतेहाबाद पुलिस तकनीक, संवेदनशीलता और जनसेवा के समन्वय से लगातार नई मिसालें कायम कर रही है। इसी कड़ी में साइबर सेल फतेहाबाद द्वारा गुमशुदा मोबाइल फोनों को खोजकर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपने की उल्लेखनीय पहल की गई, जो आमजन और पुलिस के बीच विश्वास की डोर को और मजबूत करती है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में 6 स्मार्टफोन, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये है, वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए। अब तक फतेहाबाद पुलिस द्वारा कुल 136 गुम मोबाइल वापस किए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है। इस सफलता के पीछे साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में कार्यरत टीम की तकनीकी सूझबूझ और समर्पण है। टीम ने शिकायतों में दर्ज आईएमईआई नंबरों और डिजिटल लोकेशन ट्रेसिंग के माध्यम से मोबाइल की पहचान कर, उन्हें ट्रैक कर विधिसम्मत प्रक्रिया से लौटाया। एसपी ने गुमशुदा मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। मोबाइल प्राप्त करते समय नागरिकों के चेहरों पर प्रसन्नता, संतोष और पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों में राजिंद्र सिंह निवासी अहरवां, सतबीर शर्मा निवासी सातरोड़ खुर्द, हिसार, सतबीर निवासी मानावाली, अरविंदर सिंह निवासी ब्राह्मणवाला, सरोज देवी निवासी भीम कॉलोनी, सिरसा तथा सुभाष निवासी भूथन कलां, फतेहाबाद शामिल हैं।

Top