Logo
Header
img

कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली

नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)। दक्षिण जिले के फतेहपुर इलाके में बीती रात एक कारोबारी के शॉप पर बदमाशों ने कई राउंड गोली चलाई। घटना में सुरेंद्र घायल हो गया। परिवार के अनुसार, सुरेन्द्र के भाई पर भी तीन दिन पहले लाठी-डंडे से हमला किया था। जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी, लेकिन उस मामले में कोई कार्रवाई नही हुई। यदि उसी दिन आरोपितों की गिरफ्तारी हो जाती तो आज सुरेंद्र गोली का शिकार ना होता। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि रात लगभग 8:00 बजे के आसपास पीसीआर कॉल मिली थी पांच राउंड फायरिंग हुई है। सुरेंद्र को गोली मारी गई है, उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Top