Logo
Header
img

भूटान के गलेफू शहर में लगी आग से मची अफरा-तफरी

भारत के असम (चिरांग जिला) से सटे पड़ोसी देश भूटान के गेलेफू शहर में साेमवार काे भयावह आग लगने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। यह घटना भारत-भूटान अंतरराष्ट्रीय सीमा के दादगिरी से भूटान के गेलेफू शहर के प्रवेश द्वार के पास स्थित नव-निर्मित इमिग्रेशन कार्यालय में घटी।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अनुमान है कि यहां चल रहे निर्माण के दाैरान विद्युत शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना घटी। आधिकारिक जांच अभी जारी है, इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि आग नवनिर्मित गेट के इमिग्रेशन काउंटर पर लगी। भूटानी अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए काम कर रही हैं। घटना के बाद, भूटानी अधिकारियों ने सीमा पार आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया है और गेट से पर्यटकों के प्रवेश और निकास पर रोक लगा दी है।

घटना काे लेकर विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा है।

Top