Logo
Header
img

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप चार अप्रैल को होंगे कोर्ट में पेश

वाशिंगटन, 01 अप्रैल । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैनहट्टन में ग्रैंड ज्यूरी के आरोप तय किए जाने के बाद 24 घंटे में चार मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक राशि जुटाई है। डोनाल्ड ट्रंप चार अप्रैल को मैनहट्टन की अदालत में पेश होंगे। कहा जा रहा है कि उनकी मौजूदगी के समय दूसरे सभी मामलों की सुनवाई रोकने पर विचार किया जा रहा है। ट्रंप के वकील सुसान नेशेल्स ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। ट्रंप के कार्यालय ने कहा है कि लोगों का यह आर्थिक सहयोग साबित करता है कि लोग उन्हें चाहते हैं। अमेरिकी नागरिकों ने फर्जी अभियोग के पहले पांच घंटों के भीतर दान दिया है। इस बीच व्हाइट हाउस ने पूर्व राष्ट्रपति के अभियोग पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस अभियोग पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
Top