Logo
Header
img

फ्रांसीसी सीनेट ने दी पेंशन सुधार बिल को मंजूरी

पेरिस, 12 मार्च (हि.स.)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के पेंशन प्रणाली में सुधार के लिए लाए गए बिल को सीनेट से मंजूरी मिल गई। शनिवार देर रात इसके लिए सीनेट में मतदान किया गया। इसी के साथ रिटायरमेंट की उम्र 62 से बढ़ाकर 64 साल करने का रास्ता साफ हो गया। राष्ट्रपति मैक्रॉन के दूसरे कार्यकाल के लिए नींव का पत्थर कही जा रही इस नीति का देशव्यापी विरोध हो रहा है। इसके बावजूद सीनेट में 112 के मुकाबले 195 मतों से इस बिल को पारित किया गया है। इस मतदान के बाद पेंशन प्रणाली में सुधार के लिए नया कानून बनने की तरफ एक और कदम बढ़ गया है। अब एक समिति अंतिम मसौदा तैयार करेगी। इसे अंतिम मतदान के लिए सीनेट और नेशनल असेंबली दोनों को प्रस्तुत किया जाएगा।
Top