Logo
Header
img

केन्द्रीय मंत्री गडकरी 7 नवम्बर को मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे

जबलपुर, 5 नवंबर (हि.स.)। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार, 07 नवम्बर को मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह मंडला और जबलपुर जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री गडकरी सोमवार को 10.45 बजे नागपुर से विशेष विमान द्वारा जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचेंगे और यहां से हेलीकाप्टर द्वारा मण्डला के लिए प्रस्थान करेंगे। केन्द्रीय मंत्री मण्डला में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा कोबरा ग्राउंड, जबलपुर आएंगे तथा दोपहर 1.15 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। केन्द्रीय मंत्री गडकरी इसी दिन दोपहर 2.45 बजे होटल सत्य अशोका में चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित दोपहर भोज में शामिल होंगे। दोपहर 3.30 बजे से शाम 4.45 बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा। वह शाम 5 बजे स्व. भगवतीधर वाजपेयी की स्मृति में मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 6.45 बजे डुमना एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
Top