Logo
Header
img

लखनऊ के रास्ते चली गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

लखनऊ, 02 नवम्बर (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार सुबह 04:10 बजे से लखनऊ के रास्ते शुरू कर दिया है। इससे छठ पर्व के बाद वापसी करने वाले यात्रियों को राहत मिली है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, छठ पर्व के बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन गोरखपुर स्टेशन से बुधवार सुबह 04:10 बजे से एक फेरे के लिए शुरू कर दिया गया है। 

यह ट्रेन लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से सुबह 09:25 बजे होते हुए 1,962 किलोमीटर की दूरी तय करके दूसरे दिन बांद्रा टर्मिनस पर शाम 04 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी सहित 21 बोगियां लगाई गई हैं। इसी तरह से वापसी में बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (05054)का संचालन तीन नवम्बर (गुरुवार) को लखनऊ होकर एक फेरे के लिए किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से गुरुवार शाम 05:15 बजे चलकर दूसरे दिन की रात 01 बजे ऐशबाग से होते हुए तीसरे दिन सुबह 06:25 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग,कानपुर,कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरिवली स्टेशनों पर किया जाएगा।
Top