नेपाली संसद में गतिरोध खत्म करने पर सहमति
काठमांडू, 22 अगस्त (हि.स.)। नेपाल में संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज से सुचारू होने की संभावना है। एक महीने से जारी गतिरोध को खत्म करने पर पक्ष और विपक्ष के बीच सहमति बन गई है। सोमवार देररात तक चली सर्वदलीय बैठक में सहमति जताई गई।
इसके लिए सरकार भी विपक्षी दल की मांग पर एक महीने में अमल करने को तैयार हो गई है। विपक्ष की मांग है कि एक क्विंटल सोने की तस्करी में गृहमंत्री की भूमिका की जांच कराई जाए। बैठक के बाद उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ ने कहा विपक्ष की जांच आयोग की मांग को स्वीकार कर लिया गया है। फिलहाल सीआईबी ही जांच करेगी। अगर एक महीने में कोई परिणाम नहीं निकला तो उच्चस्तरीय जांच समिति बनाई जाएगी।
यह बैठक प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रमुख विपक्षी दल नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी) के प्रमुख सचेतक महेश बर्तौला, जनता समाजवादी पार्टी के राजकिशोर यादव,नेपाली कांग्रेस के रमेश लेखक, माओवादी हितराज पाण्डे और नेकपा एमाले के सुवास नेम्बांग ने हिस्सा लिया। आज सुबह 11 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक भी होनी है।