Logo
Header
img

दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से हाई कोर्ट का इनकार

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के खिलाफ पटाखा निर्माण करने वाली कंपनियों की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि पटाखों पर प्रतिबंध का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी लंबित है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट ही इस मामले पर सुनवाई करेगा।

दरअसल शिव फायर वर्क्स और जय माता स्टोर्स ने पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी का आदेश नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट के पारित आदेशों के विपरीत है। एनजीटी ने हवा की गुणवत्ता का माध्यम मानक स्तर वाले क्षेत्रों में हरे पटाखों की बिक्री और उपयोग की अनुमति दी थी।

Top