Logo
Header
img

मप्रः मुख्यमंत्री आज उत्कृष्ट काम करने वाले बिजली कर्मियों को करेंगे सम्मानित

भोपाल, 9 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (बुधवार को) बिजली कंपनियों के बेहतर उपभोक्ता सेवाओं एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि राज्य स्तरीय ऊर्जा-संरक्षण, निर्बाध विद्युत प्रदाय एवं उपभोक्ता संतुष्टि कार्यशाला तथा सम्मान समारोह बुधवार शाम को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिन्टो हॉल) में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री चौहान बिजली कर्मियों को सम्मानित करेंगे। समारोह में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग भी उपस्थित रहेंगे।
Top