Logo
Header
img

नेपाल के 7 ट्रांसमिशन लाइन निर्माण के लिए भारत ने दिया 9 अरब रुपये का अनुदान सहयोग

काठमांडू, 11 अगस्त (हि.स.)। भारत सरकार ने नेपाल के 7 ट्रांसमिशन लाइन निर्माण के लिए करीब 9 अरब रुपये का अनुदान सहयोग दिया है। दोनों देशों के बीच हुई बैठक में यह सहयोग उपलब्ध कराने पर सहमति बनी है। काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास ने एक बयान जारी कर नेपाल के कुछ महत्वपूर्ण विद्युत प्रसारण लाइन के पूर्वाधार निर्माण के लिए करीब 68 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानि 9 अरब रुपये नेपाली से अधिक का लािन ऑफ क्रेडिट उपलब्ध कराने पर सहमति होने की जानकारी दी है। 

 भारतीय विदेश मंत्रालय के सह सचिव ए अजय कुमार के नेतृत्व में आए एक्जिम बैंक के प्रतिनिधियों और नेपाल के वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में यह सहमति बनी है। दूतावास द्वारा जारी बयान के मुताबिक भारत सरकार के इस अनुदान सहयोग से नेपाल के 220 के. वी. के कोशी कोरिडोर, 132 के. वी. के मोदी लेखनाथ कोरिडोर , 132 के वी के सोलु कोरिडोर और 400 के.वी. क्षमता के ढल्केबर–भिट्टामोड ट्रांसमिशन लाइन बनाया जाएगा। इसके अलावा भेरी कोरिडोर, निजगढ–इनरवा कोरिडोर, गण्डक नेपालगंज कोरीडोर का प्रसारण लाइन और इनका सब-स्टेशन प्रसारण लाइन बनाया जाएगा। भारत सरकार ने नेपाल को अब तक 165 करोड़ अमेरिकी डॉलर का ऋण अनुदान सहयोग दिया है जिससे कई विकास योजनाओं का पूर्वाधार निर्माण कार्य किया जा चुका है। दूतावास के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस अनुदान सहयोग से अब तक 1105 कलोमीटर की लम्बी सडक बनाई जा चुकी है। इसके अलावा 6 हाईड्रो पावर ट्रांसमिशन लाईन, विभिन्न आवास एवं पुनर्निर्माण कार्यों में खर्च हुआ है।
Top