Logo
Header
img

चीन को जवाब देने के लिए भारत-अमेरिका संबंध जरूरी: शूमर

वाशिंगटन, 21 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के वरिष्ठ सांसद चक शूमर ने सोमवार को कहा कि भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंध लोकतंत्र, प्रौद्योगिकी में प्रगति और मजबूत विश्व अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि चीन की तानाशाही का जवाब देने के लिए भी यह संबंध बहुत जरूरी है। सांसद शूमर ने कहा भारत दुनिया की अग्रणी शक्ति है। सीनेट में बहुमत के नेता शूमर इन दिनों भारत पहुंचे सांसदों के उच्चाधिकार प्राप्त संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। शूमर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। शूमर के कार्यालय ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ घंटे भर चली बैठक के बाद सोमवार को यहां बयान जारी किया। इसमें शूमर ने कहा अमेरिका को एशिया और दुनिया भर में लोकतंत्र की मजबूती के लिए भारत जैसे देशों की जरूरत है।
Top