Logo
Header
img

जनरल उपेंद्र द्विवेदी पांच दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे

काठमांडू, 20 नवंबर (हि.स.)। भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी पांच दिवसीय दौरे पर बुधवार दोपहर को नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे। सेना के विशेष विमान से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल पर उतरने के बाद उनका नेपाली सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मधुकर सिंह कार्की ने अतिविशिष्ट कक्ष में स्वागत किया।


नेपाल सेना के मुताबिक नेपाली सेना के प्रधान सेनापति महारथी अशोक सिग्देल के निमंत्रण पर यहां पहुंचे जनरल द्विवेदी का सबसे पहले भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने का कार्यक्रम है। जनरल द्विवेदी के सम्मान ने महारथी सिग्देल ने अपने आवास पर आज रात्रिभोज का आयोजन किया है।


कल सुबह जनरल द्विवेदी नेपाल सेना के हेलिकॉप्टर से काठमांडू से पोखरा होते हुए मुक्तिनाथ का दर्शन करने जाएंगे। पोखरा ने भारतीय सेना के पेंशन कैंप का निरीक्षण कर वापस दोपहर बाद काठमांडू आएंगे। गुरुवार शाम को राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल द्विवेदी को नेपाली सेना के प्रधान सेनापति की मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा।


नेपाल और भारत में एक-दूसरे के सेना प्रमुखों को मानद महारथी उपाधि से सम्मानित करने की परंपरा सन 1950 से चली आ रही है। अपने पांच दिवसीय नेपाल दौरे में जनरल द्विवेदी राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, रक्षामंत्री मनवीर राई और नेपाली सेना प्रमुख अशोक राज सिगदेल के साथ औपचारिक बैठक करेंगे।


---------------

Top