Logo
Header
img

ईरान ने हिजाब कानून पर घुटने टेके

तेहरान, 04 दिसंबर (हि.स.)। ईरान सरकार ने हिजाब कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरी जनता के गुस्से के सामने आखिरकार घुटने टेक दिए। आंदोलन के सामने वह नरम रुख अख्तियार करने को विवश हो गई है। ईरान में पिछले दो महीने से जारी धरना, प्रदर्शन और आंदोलन में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। लोग सड़कों पर हैं। सुरक्षा बल उनके ऊपर जुल्म ढा रहे हैं। हिजाब कानून को जबरन लागू कराने में ईरानी हुकूमत ने कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी है। मगर अब वह झुकती नजर आ रही है। सरकार अब हिजाब कानून पर विचार करने को तैयार हो गई है। इस बीच अटॉर्नी जनरल ने कहा कि ईरान की संसद और न्यायपालिका हिजाब को जरूरी बनाने वाले कानून की समीक्षा कर रही है। इस कानून में महिलाओं को सिर ढकने की अनिवार्यता है। माना जा रहा है कि विश्वव्यापी आलोचना से घबराई हुकूमत आंदोलन की लपटों को शांत करने के लिए इस कानून में बदलाव कर सकती है।
Top