Logo
Header
img

सैन्य चौकी पर हमला करने वाले तीन फिलिस्तीनियों को इजराइली सैनिकों ने मार गिराया

रामल्ला, 8 दिसंबर (हि.स.)। बीते दिनों रामल्ला की एक सैन्य चौकी पर हमला करने वाले तीन फिलिस्तीनियों को इजराइली सैनिकों ने मार गिराया है। इसके बाद विरोध स्वरूप फिलिस्तीनी गुटों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले रामल्ला के पास एक इजराइली सैन्य चौकी पर फिलिस्तीनियों ने हमला कर दिया था। चौकी पर गोली चलाने के बाद भागे फिलिस्तीनियों को पकड़ने के लिए इजराइली सेना ने तलाशी अभियान चलाया। सेना ने जेनिन शहर और उसके शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया। यह क्षेत्र फिलिस्तीनी आतंकियों का गढ़ माना जाता है और इजराइल ने हाल के महीनों में यहां छापेमारी तेज कर दी है। बताया गया कि जेनिन में वहां के निवासियों और सेना के बीच टकराव हुआ। इस दौरान हिंसक झड़पें भी हुईं। इसके बाद इजराइली सैनिकों ने ओफरा बस्ती के पास एक फिलिस्तीनी आतंकवादी को गोलियों से छलनी कर दिया। इसके बाद दो और फिलिस्तीनियों को गोली मार दी गयी। इजराइली सैनिकों द्वारा फिलिस्तीनियों को गोली मारे जाने के बाद रामल्ला में शोक का माहौल है। फिलिस्तीनी गुटों ने मृतकों का शोक मनाने और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए शहर में हड़ताल का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष इजराइल व फिलिस्तीन के बीच लड़ाई में 140 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। यह 2006 के बाद से सबसे बुरा साल है। इजराइल की सेना का कहना है कि मारे गए ज्यादातर फिलस्तीनी चरमपंथी हैं।
Top