कमलनाथ आज छिंदवाड़ा में बाल कांग्रेस के सम्मेलन में होंगे शामिल
भोपाल, 14 नवंबर । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज (सोमवार को) छिंदवाड़ा में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बाल कांग्रेस के सम्मेलन में शामिल होंगे।
इस अवसर पर कमलनाथ पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे तथा बाल कांग्रेस के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।