Logo
Header
img

कमला हैरिस ने जाम्बिया में अपने नाना को याद किया

लुसाका (जाम्बिया), 01 अप्रैल । अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने जाम्बिया की यात्रा के दौरान यहां अपने नाना पीवी गोपालन को याद किया। गोपालन भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रहे हैं। हैरिस ने जाम्बिया के राष्ट्रपति हकाइंदे हिचिलेमा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह यात्रा उनके बहुत खास है। वह तब यहां आई थीं, जब उनके नाना लुसाका में काम करते थे। हैरिस ने कहा कि उन्हें यहां बिताए अपने बचपन के पल याद हैं। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने पीवी गोपालन को जनवरी 1966 में राहत उपायों एवं शरणार्थियों के निदेशक के तौर पर जाम्बिया सरकार में तैनात किया था।
Top