छतरपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में आयोजित सात दिवसीय 8वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज (सोमवार को) भव्य शुभारम्भ होगा। आगामी 11 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, फिल्म अभिनेता चंकी पांडे और अभिनेत्री सुधा चंद्रन मौजूद रहेंगे।
महोत्सव के आयोजक अभिनेता राजा बुंदेला ने बताया महोत्सव में देश, विदेश के फिल्म निर्माता-निर्देशक, अभिनेता हिस्सा लेंगे। इस दौरान कई बुंदेली फिल्मों सहित 160 से ज्यादा फिल्में प्रदर्शन किया जाएगा। महोत्सव के आयोजन के लिए पांच टपरा टाकीज बनाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि फिल्म महोत्सव को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित किया गया है। इसमें पानी और किसानी आधारित प्रदर्शनी, चिकित्सा शिविर, लोक कला प्रदर्शनी, बुंदेली व्यंजन प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी। किसान जागरूकता, युवा मार्गदर्शन, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति के लिए शिविर लगाए जाएंगे। प्रोफेसर पुनीत बिसारिया, डा. मोहम्मद नईम के संयोजन में भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में चलचित्र की भूमिका, साहित्य की जमीं पर सिनेमा का आकाश विषय पर सेमीनार होगा।