Logo
Header
img

नववर्ष की पूर्व संध्या पर कोलकाता में पर्यटकों की भारी भीड़

कोलकाता, 31 दिसंबर (हि.स.)। मस्ती की नगरी कहे जाने वाले कोलकाता में नये साल की धूम शुरू हो चुकी है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को शहर की सड़के रंगीन हो चही हैं। लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, बच्चों, के साथ सैर-सपाटे को निकल चुके हैं। पार्क स्ट्रीट, विक्टोरियो मेमोरियल, तारामंडल, जादूघर, चिडिय़ाघर, इक्को पार्क, निक्को पार्क, नलबन आदि में भारी भीड़ जमी है। इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है। नववर्ष की पूर्व संध्या से लेकर अगले दिन यानी एक जनवरी को यहां उमडऩे वाली भीड़ की सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में तीन हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा इस बार कोलकाता पुलिस की ओर से सुरक्षा निगरानी की विशेष तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण और संवेदनशील चौराहों पर विशेष इंफ्रारेड कैमरे लगाए गए हैं। इनके जरिए सीधे तौर पर लालबाजार पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। इन दो दिनों के दौरान कोलकाता की सड़कों पर तीन हजार अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। नववर्ष उत्सव का केंद्र विशेषकर पार्क स्ट्रीट रहता है। इसीलिए इस इलाके की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। नववर्ष की पूर्व संध्या और एक जनवरी को सबसे अधिक भीड़ पार्क स्ट्रीट इलाके में होती है। इसे देखते हुए पार्क स्ट्रीट सहित सभी महत्वपूर्ण चौराहों पर 110 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनकी निगरानी सीधे तौर पर लाल बाजार के कंट्रोल रूम से की जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त रैंक के 10 अधिकारियों की तैनाती की गई है जो महानगर के सभी 10 प्रशासनिक विभागों की गश्ती लगाएंगे। 16 पुलिस सहायता केंद्र, 14 हाई रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड, 13 क्विक रिस्पांस टीम और महानगर के 30 नाइट क्लबों में चेकिंग और निगरानी अभियान चलाया जाएगा। पार्क स्ट्रीट और धर्मतल्ला में विभिन्न जगहों पर ड्रोन के जरिए निगरानी होगी। पूरे शहर में 100 पुलिस पिकेट लगाए गए हैं। सादी वर्दी में खुफिया पुलिस के जवान कोलकाता के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे जो किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थिति की निगरानी करेंगे। विशेष तौर पर गठित कोलकाता पुलिस की महिला बटालियन विनर्स की 30 पुलिसकर्मियों को विशेष तौर पर तैनात किया गया है। इसके अलावा 20 स्कूटी सवार विनर्स को भी शहर के चप्पे-चप्पे पर गश्ती लगाने का निर्देश दिया गया है ताकि महिलाओं के खिलाफ किसी तरह के अपराध पर लगाम लगाया जा सके। दुर्घटना के समय किसी तरह की आपातकालीन परिस्थिति में लोगों की मदद के लिए आठ एंबुलेंस तैनात किए गए हैं। उसके अलावा महानगर के विशेष चौराहे पर वाच टावर लगाए गए हैं जिन पर तैनात कोलकाता पुलिस के स्पेशल कमांडो सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। गंगा नदी पर भी रीवर पुलिस विशेष निगरानी रख रही है। प्रत्येक मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी टीम को तैनात किया गया था। इसके साथ ही कोलकाता के सभी नाइट क्लबों, रेस्तरां, पब, बार आदि के मालिकों संग बैठक कर पुलिस ने साफ निर्देश दिया है कि रात भर यहां उमडऩे वाले लोगों की सुरक्षा के लिए कैमरे से निगरानी के अलावा पुलिस से सामंजस्य व आपातकालीन परिस्थिति में प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों की मदद लेनी होगी। पार्क स्ट्रीट में शनिवार दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक यहां से बसों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
Top