Logo
Header
img

नेपाल के पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर लैंडमाइन विस्फोट से दहशत, यातायात अवरुद्ध

काठमांडू, 17 सितंबर (हि.स.)। नेपाल के पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर हुए लैंडमाइन विस्फोट से इलाके में ना सिर्फ दहशत का माहौल है बल्कि सड़क क्षतिग्रस्त होने से यातायात भी बाधित हो गया है। हालांकि विस्फोट के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। स्थानीय पुलिस को रविवार सुबह राजमार्ग पर अचानक विस्फोट होने की खबर मिली। पूर्व-पश्चिम राजमार्ग के बांके जिला खंड पर राप्ती सोनारी गांव के पास तेज आवाज के साथ विस्फोट की खबर मिलते ही नेपाली सेना का बम निरोधक दस्ता और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। सेना ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि यह लैंडमाइन विस्फोट है जो करीब एक दशक पहले माओवादियों ने संघर्षकाल के दौरान जगह-जगह छिपाया हुआ था। जहां विस्फोट हुआ है वहां राजमार्ग का आधा से अधिक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर यातायात को रोक दिया है। डीएसपी नारायण डांगी ने बताया कि दस-बारह साल पहले बिछाए गए लैंडमाइन के विस्फोट होने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से आसपास सेना के बम निरोधक दस्ते से जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद यातायात को एकतरफा संचालित किया जाएगा क्योंकि विस्फोट के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
Top