Logo
Header
img

कराची में इमरान खान समर्थकों पर लाठीचार्ज, दर्जनों गिरफ्तार

कराची, 28 अगस्त (हि.स.)। कराची पुलिस ने जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के दर्जनों समर्थकों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों ने अपने नेता की गिरफ्तारी के विरोध में बाइक रैली निकाली थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रैली को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद पीटीआई के दर्जनों समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। यह लाठीचार्ज शराए फैसल के नर्सरी बस स्टॉप पर किया गया। पीटीआई समर्थकों को गिरा-गिरा कर पीटा गया।
Top