Logo
Header
img

मदर टरैसा होम, अम्बाला मे कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

अम्बाला, 3 दिसम्बर:- वल्र्ड डे आफ दा हैंडिकैपड के उपलक्ष मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम की अध्यक्षता मे मदर टरैसा होम, अम्बाला मे कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने उपस्थित महिलाओं को शारिरिक व मानसिक रूप से विकलांग लोगो के अधिकारों से अवगत करवाया। सुश्री दिव्या जोशी, सोसाइटी फार सौशल वैलफेयर एंड ससटेनएबल डवैलपमैंट, अम्बाला व संजीवनी लाइफ बियंड कैंसर ने प्रोजेक्ट बेटियां: जस्टिस फार वूमन के अंतर्गत महिलाओं को कैंसर से बचाव हेतू बरतने वाली सावधानियों से अवगत करवाया। इसके अलावा उन्होने महिलाओ को सैनिटरी नैपकीन इस्तेमाल करने हेतू प्रेरित किया व उन्हे मुफत सैनिटरी नैपकीन प्रदान किए। श्री बलराम, पी एल वी ने उपस्थित लोगो को मुफत कानूनी सेवाओ बारे जागरूक किया व यह भी बताया कि मुफत कानूनी सेवाओं व सलाह के लिए कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति हैल्पलाइन नं. 0171-2532142 व 9991112660 पर संपर्क कर सकता है। डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने बताया कि इन कार्यक्रमों का आयोजन सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है।
Top