जिला खजाना कार्यालय से पेंशन ले रहे पेंशनर को नवम्बर में जमा करवाना होगा जीवन प्रमाण पत्र
अम्बाला, 6 नवम्बर:-
अम्बाला जिला खजाना कार्यालय और उप खजाना कार्यालयों से पेंशन ले रहे पेंशनर को नवम्बर में जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना होगा। पेंशनर अंग्रेजी वर्ण माला में अपने नाम के पहले अक्षर के अनुसार खजाना कार्यालय में आकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते है, ताकि नवम्बर की पेंशन का दिसम्बर में भुगतान हो सकें।
जिला खजाना अधिकारी सुनीता गोस्वामी ने बताया कि सभी पेंशनर अपने नाम के पहले अक्षर के अनुसार निर्धारित तिथि को खजाना कार्यालय में आकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते है। इसके लिए बकायदा शैडयूल भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि ए से ई नाम वाले पेंशनर 7, 9 नवम्बर, एफ से जे वाले 10 से 11 और 14 नम्वबर, के से ओ वाले 15 से 18 नवम्बर, पी से टी वाले 21 से 25 नवम्बर, यू से जेड वाले 28 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं। सभी पेंशनरों को अपना आधार कार्ड, पीपीओ नम्बर और अपना मोबाईल फोन साथ लाना होगा।