जम्मू, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में सोमवार को पूरा दिन बादल छाने के बाद मंगलवार को जम्मू शहर में आंशिक बादलों के बीच से एक बार फिर धूप निकल आई है जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी महसूस की जा रही है। जम्मू संभाग में अब सुबह व शाम को ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसी बीच मौसम कार्यालय विभाग ने मंगलवार को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना के साथ आसमान साफ हो सकता है।
इस दौरान श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 9.4, पहलगाम 6.1 और गुलमर्ग 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू में न्यूनतम तापमान 19.4, कटरा में 17.2, बटोत में 11.5, बनिहाल में 8.6 और भद्रवाह में 12 डग्री सेल्सियस रहा।
लद्दाख के द्रास शहर में न्यूनतम तापमान 1.8, कारगिल में 4.7 और लेह में 2.9 रहा।