Logo
Header
img

12 नवम्बर 2022 को लगने वाली लोक अदालत अब 26 नवम्बर 2022

अम्बाला, 4 नवम्बर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने बताया कि जिला न्यायलय, अम्बाला मे लगने वाली लोक अदालत जो कि 12 नवम्बर 2022 को लगनी तय हुई थी, वह अब 26 नवम्बर 2022 को लगाई जाएगी जिसमें जिला अम्बाला की सभी अदालतों के लम्बित मुकदमें रखे जाएगे। उन्होंने बताया कि जिला ए.डी.आर. सैंटर में स्थापित स्थाई लोक अदालत में प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमें किसी भी कार्यदिवस मे रख कर निपटारा किया जा सकता है। उन्होने जन साधारण से लोक अदालतों का लाभ उठाने का अनुरोध किया।

Top