Logo
Header
img

संयुक्त राष्ट्र में लगेगी महात्मा गांधी की प्रतिमा

संयुक्त राष्ट्र, 02 दिसंबर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसे 'स्टैच्यू आफ यूनिटी' को डिजाइन करने वाले प्रसिद्ध भारतीय मूर्तिकार पद्म श्री अवार्डी राम सुतार ने तैयार किया है। इसका अनावरण भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस 14 दिसंबर को करेंगे। इस दौरान शक्तिशाली 15-राष्ट्र सुरक्षा परिषद की भारत की अध्यक्षता के दौरान संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में महात्मा के आगमन को चिह्नित करेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की मासिक अध्यक्षता ग्रहण की है। दो वर्षो में यह दूसरा मौका है जब भारत को यूएनएससी की मासिक अध्यक्षता मिली है। पिछली बार अगस्त 2021 में भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मासिक अध्यक्षता मिली थी । भारत 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है और उसका दो साल का कार्यकाल भी इसी साल समाप्त हो जाएगा। यूएनएससी नियमों के अनुसार, यूएनएससी के 15 सदस्यों को वर्ण के क्रम में बारी-बारी से अध्यक्षता मिलती है। महात्मा गांधी की प्रतिमा को संयुक्त राष्ट्र भवन के "प्रतिष्ठित" उत्तरी लान में रखा जाएगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली महिला स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि 14 और 15 दिसंबर को परिषद में जयशंकर की अध्यक्षता में सुधार बहुपक्षवाद और आतंकवाद के विरोध में दो हस्ताक्षर कार्यक्रमों के अलावा, दो पक्ष के साथ मेल खाने वाले कार्यक्रम भी भारत की अध्यक्षता होंगे। कंबोज ने कहा कि सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र में महात्मा गांधी के आगमन को चिन्हित किया जाएगा।
Top