Logo
Header
img

कोलकाता के प्लास्टिक कारखाने में बड़ी आग

कोलकाता, 12 दिसंबर (हि.स.)। महानगर कोलकाता के टेंगरा इलाके में एक प्लास्टिक कारखाने में सोमवार सुबह बड़ी आग लग गई है। इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोपहर 12:30 बजे आग लगने के करीब एक घंटे बाद तक अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियों की काफी मशक्कत के बावजूद आग को काबू नहीं पाया जा सका है। सूत्रों ने बताया है कि कारखाने में गोदाम भी है जिसमें बड़ी मात्रा में प्लास्टिक बनाने के समान हैं जो काफी ज्वलनशील होते हैं। इसलिए आग तेजी से फैलती चली गई है। तिलखाना के पास लगी आग को फैलने से रोकने के लिए अग्निशमन कर्मियों ने चारों तरफ से पानी डालना शुरू किया है। यहां आसपास रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम भी मौके पर पहुंच गई है। किस वजह से आग लगी फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन दावा किया जा रहा है कि संभवतः शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। कारखाने में अग्निशमन व्यवस्था भी पुख्ता थी या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी। फिलहाल इसे बुझाने का काम चल रहा है। स्थानीय लोग भी बाल्टी में पानी लेकर अग्निशमन कर्मियों की मदद कर रहे हैं।
Top