Logo
Header
img

छठ पर्व पर लखनऊ होकर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ, 27 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गुरुवार से 01676 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल, 04050 नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल और 04316 देहरादून-हावड़ा स्पेशल सहित कई ट्रेनों का संचालन लखनऊ होकर शुरू कर रहा है। इसके अलावा 28 अक्टूबर को 04315 हावड़ा-देहरादून स्पेशल ट्रेन और 04040 नई दिल्ली-बरौनी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर किया जाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए 01676 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 अक्टूबर (गुरुवार) से 10 नवम्बर तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन हर सोमवार और गुरुवार को आनन्द विहार टर्मिनस से रात 11:15 बजे चलकर दूसरे दिन मुरादाबाद,चन्दौसी और लखनऊ से सुबह 09:40 बजे होकर गोरखपुर, छपरा तथा हाजीपुर से छूटकर मुजफ्फरपुर रात 10 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से 04316 देहरादून-हावड़ा स्पेशल ट्रेन देहरादून से रात 12:30 बजे रवाना हो चुकी है। यह ट्रेन गुरुवार को लखनऊ से दोपहर 12:19 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 09:15 बजे हावड़ा स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में 04315 हावड़ा-देहरादून स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को हावड़ा से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ से सुबह 09:35 बजे छूटकर रात 08 बजे देहरादून पहुंचेगी। नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (04050) 27 अक्टूबर को नई दिल्ली से रात 11 बजे चलकर अगले दिन रात 08:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसके अलावा 04040 नई दिल्ली-बरौनी द्विसाप्ताहिक स्पेशल 28 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से रात 07:25 बजे चलकर दूसरे दिन तड़के सुबह 03:40 बजे लखनऊ से छूटकर गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर होते हुए बरौनी स्टेशन पर शाम 04 बजे पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि नियमित ट्रेनों में लम्बी वेटिंग को देखते हुए गुरुवार और शुक्रवार को लखनऊ होकर कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इससे छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी।
Top