Logo
Header
img

अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

लखनऊ, 09 नवम्बर (हि.स.)। रेलवे भोपाल मंडल के महादेवखेड़ी-मालखेड़ी स्टेशनों के बीच नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य कर रहा है। इसके चलते 11 नवम्बर से अलग-अलग तारीखों में लखनऊ होकर चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस और 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, भोपाल मंडल के महादेवखेड़ी-मालखेड़ी स्टेशनों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण की वजह से अब नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते 11,18 नवम्बर को सूरत से प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और 13 नवम्बर को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस बीना स्टेशन को छोड़कर बदले रूट आगासोद-महादेवखेड़ी-आगासोद कॉर्ड लाइन के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह से 11,13,16 नवम्बर को अहमदाबाद से प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस और 12,14,16 नवम्बर को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस बीना स्टेशन को छोड़कर बदले रूट आगासोद-महादेवखेड़ी-आगासोद कॉर्ड लाइन के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा 11 नवम्बर को अहमदाबाद से प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन और 14 नवम्बर को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन को बीना स्टेशन छोड़कर बदले मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी-आगासोद कॉर्ड लाइन के रास्ते परिचालित किया जाएगा।
Top