Logo
Header
img

लखनऊ होकर चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त, यात्रियों की बढ़ी दिक्कतें

लखनऊ, 01 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने घने कोहरे को देखते लखनऊ से चलने और लखनऊ होकर गुजरने वाली गोमती नगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, कामख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को गुरुवार से अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। यात्री असुविधा से बचने के लिए निरस्त ट्रेनों की जानकारी रेलवे के पूछताछ नम्बर 139 पर ले सकते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि घने कोहरे को देखते लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन से चलने वाली गोमती नगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस और नकहा जंगल स्टेशन से चलने वाली नकहा जंगल-गोमती नगर एक्सप्रेस को 01 दिसम्बर से 28 फरवरी (2023) तक निरस्त कर दिया गया है। अमृतसर जंक्शन से लखनऊ होकर चलने वाली अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 28 फरवरी के बीच निरस्त रहेगी। जयनगर स्टेशन से 03 दिसम्बर से 02 मार्च तक चलने वाली जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। अमृतसर जंक्शन से 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बनमनखी स्टेशन से 03 दिसम्बर से 02 मार्च तक चलने वाली बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। सहरसा स्टेशन से 01 दिसम्बर से 26 फरवरी तक चलने वाली सहरसा-आनंदविहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। आनंद विहार टर्मिनस से 02 दिसम्बर से 27 फरवरी तक चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि बरौनी स्टेशन से 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। लखनऊ जंक्शन से 02 दिसम्बर से 01 मार्च तक चलने वाली लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। कामाख्या स्टेशन से 01 दिसम्बर से 23 फरवरी तक चलने वाली कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। आनंद विहार टर्मिनस से 02 दिसम्बर से 24 फरवरी तक चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या विहार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस और वाराणसी सिटी से चलने वाली वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इसी तरह से डिब्रूगढ़ स्टेशन से 02 दिसम्बर से 27 फरवरी तक चलने वाली डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। चंडीगढ़ स्टेशन से 04 दिसबर से 01 मार्च तक चलने वाली चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। आनंद विहार टर्मिनस से 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। सीतामढ़ी स्टेशन से 03 दिसम्बर से 02 मार्च तक चलने वाली सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
Top