Logo
Header
img

टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें दिसम्बर से कोहरे की वजह से निरस्त

लखनऊ, 16 नवम्बर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने कोहरे की वजह से दृश्यता (विजिबिलटी) कम होने के चलते लखनऊ होकर अप-डाउन चलने वाली 18103/18104 टाटा-अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस, 13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस और 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को आने वाले दिसम्बर माह से मार्च 2023 के बीच अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के चलते लखनऊ होकर चलने वाली 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस 05 दिसम्बर से 27 फरवरी तक और 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 07 दिसम्बर से 01 मार्च 2023 तक निरस्त रहेगी। अप-डाउन में चलने वाली 13309/13310 चोपन-प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 28 फरवरी 2023 तक निरस्त रहेगी। इसी तरह से 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक और 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 02 दिसम्बर से 01 मार्च 2023 तक निरस्त रहेगी। 13343 वाराणसी-शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस और 13345 वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 28 फरवरी 2023 तक निरस्त रहेगी। 13344 शक्तिनगर-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस और 13346 सिंगरौली-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 28 फरवरी 2023 तक निरस्त रहेगी।
Top