Logo
Header
img

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 251 अंक उछला

नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को वैश्विक बाजार में मजबूती के बीच शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला। कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 251.50 अंक यानी 0.38 फीसदी की उछाल के साथ 65,906.65 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 81.60 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 19,775.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कारोबार की शुरुआत में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में लिवाली से शेयर बाजार को समर्थन मिला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों में तेजी और सिर्फ 4 में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के शेयर लाभ में दिख रहे हैं। वहीं, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे। उल्लेखनीय है कि हफ्ते पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 139.58 अंक यानी 0.21 फीसदी टूट कर 65,655.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 37.80 अंक यानी 0.19 फीसदी फिसल कर 19,694.00 के स्तर पर बंद हुआ था।
Top