Logo
Header
img

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 197 अंक लुढ़का

नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.)। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 196.56 अंक यानी 0.32 फीसदी लुढ़क कर 60,835.70 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 55.20 अंक यानी 0.31 फीसदी टूट कर 17,874.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 60,879 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 17,885 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बैंक, एफएमसीजी और आईटी के शेयरों में बिकवाली जारी है, जबकि मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं, ग्लोबल संकेतों की यदि बात करें तो प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले मंगलवार को दो कारोबारी सत्रों की गिरावट से उबरकर सेंसेक्स 600 अंकों की उछाल के साथ 61,032 पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 159 अंकों की तेजी के साथ 17,930 के स्तर पर बंद हुआ था।
Top