नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह दो अलग-अलग जगहों में भीषण आग लगी। मामले की सूचना मिलते ही दोनों ही घटनाओं में मौके पर पहुंची दमकल विभाग टीम आग पर काबू पाने का काम कर रही है। दोनों ही घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग की पहली घटना मध्य जिले के आईटीओ स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की है। यहां दमकल विभाग को सूचना मिली कि सुबह छह बजे हॉस्टल में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की एक-एक कर करीब सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग रूम नंबर एक के एसी, फर्नीचर और कपड़ों में लगी थी। दमकल विभाग ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
वहीं आग की दूसरी घटना जहांगीरपुरी की है। दमकल विभाग के अनुसार रविवार सुबह करीब 10.23 बजे सूचना मिली कि जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र स्थित झुग्गियों के अंदर आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की एक-एक कर करीब 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग बुझाने के दौरान तीन सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि झुग्गियों में कूड़ा बीन कर इकट्ठा किया जा रहा था। गनीमत रही कि आग लगते ही झुग्गियों में रहने वाले सभी लोग बाहर आ गए। फिलहाल बुझाने का कार्य जारी है।