मौसम में आया अचानक बदलाव,बूंदा बूंदी बारिश के साथ बढ़ी ठंड
मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है।हल्की बूंदा बूंदी बारिश के साथ घने कोहरे के कारण अररिया जिले के तापमान में गिरावट आ गई है।
सुबह और शाम के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आ गई है।दिनभर के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आ गई है।जिसके कारण लोग एकबार फिर ठंड से बचाव के लिए ऊनी कपड़े और गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं।मौसम के बदले रुख के कारण लोगों के दिनचर्या और आम जनजीवन में परिवर्तन आ गया है।मौसम के वाले मिजाज के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और केंद्रीय विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से विभिन्न केंद्रों पर हो रहे वर्ग दस की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को सुबह के वेला में केंद्र पर पहुंचने का सामना करना पड़ रहा है।
परीक्षार्थी परीक्षा देने गर्म कपड़े पहनकर केंद्र पर पहुंच रहे हैं।मौसम के बदले मिजाज के बीच मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है।सरकारी और निजी अस्पतालों में सर्दी,खांसी,बुखार के साथ अन्य बीमारियों को लेकर ओपीडी में भीड़ देखी जा रही है।बहरहाल मौसम के बदले मिजाज ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है।