Logo
Header
img

नेपाल-भारत सीमा सुरक्षा अधिकारियों की बीच बैठक, अपराध नियंत्रण सहयोग पर सहमति

काठमांडू 14 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल और भारत के सीमा सुरक्षा अधिकारियों के बीच सीमा सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के मुद्दे पर सीमा सुरक्षा समन्वय बैठक सम्पन्न हुई है। विराटनगर में नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल और भारत की सशस्त्र सीमा बल के शीर्ष अधिकारियों के बीच यह बैठक आयोजित की गयी। नेपाल के गृह मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि शनिवार को नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) और भारत के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों के बीच सीमा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने में सहयोग करने पर सहमति बनी है। गृह मंत्रालय के द्वारा जारी बयान के मुताबिक बैठक में जहां सीमा क्षेत्र को निशाना बनाने वाले दोनों देशों की सुरक्षा संवेदनशीलता पर गंभीरता से चर्चा की गई, वहीं सुरक्षा अधिकारियों ने सीमा अपराध नियंत्रण के लिए सहयोग और समन्वय को प्राथमिकता देने का वादा किया। नेपाल की ओर से कोशी प्रांत के सशस्त्र प्रहरी बल के प्रमुख डीआइजी अंजनी कुमार पोखरेल और भारत की ओर से सिलीगुड़ी स्थित एसएसबी के डीआईजी डीबी सोनार ने बैठक का नेतृत्व किया। बैठक में सीमा अपराध, अवैध गतिविधियां, सीमा शुल्क चोरी, सीमा पर अवांछित गतिविधियां, सीमा अतिक्रमण, नशीले पदार्थ, मानव तस्करी नियंत्रण और रोकथाम पर चर्चा की गई।
Top