Logo
Header
img

विधायक असीम ने किया बाल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत

अम्बाला, 21 नवंबर अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिये यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म होता है। यह अभिव्यक्ति उन्होंने अम्बाला शहर के पुलिस आडिटोरियम में हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में जिला बाल कल्याण परिषद अम्बाला द्वारा उपायुक्त एवं अध्यक्ष डॉ प्रियंका सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा दीपशिखा प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। विधायक असीम गोयल ने बाल कल्याण परिषद के कार्यों की सराहना की व सांसद कटारिया द्वारा सांसद कोष से बाल कल्याण परिषद के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद ने सभी अतिथिगण का स्वागत किया। इसके उपरांत हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में बताया व बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी। इसके उपरांत गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया ने बच्चों को संबोधित किया। मंच का संचालन आजीवन सदस्य राकेश मक्कड़ ने किया । इसके उपरांत 14 से 22 अक्टूबर तक जिला स्तर पर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अम्बाला कोषाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, रितेश गोयल, पार्षद हितेश जैन, डॉ विकास कोहली, अरविंद सूरी, अनिल कौशल, सुधीर वडेरा, अनिल गुप्ता, डॉ हेमंत कपिल, पारूल सभ्रवाल, अर्पित अग्रवाल, आर्यन बत्रा, रविन्द्र गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे
Top