Logo
Header
img

22 फीट सड़क के निर्माण कार्यों का विधायक बग्गा ने किया लोकार्पण

लुधियाना, 18 अप्रैल- विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन लाल बग्गा ने स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र उत्तर के वार्ड संख्या 91, 92, 93 और 79 को जोड़ने वाली मुख्य 22 फुट सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. इस सड़क के पुनर्निर्माण पर करीब 80 लाख रुपये खर्च होंगे। विधायक बागा ने सिविल सिटी रोड स्थित नलकूप पार्क के पास उद्घाटन करने के बाद विधानसभा उतरी में अपने 13 माह के विधायक कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों की चर्चा की और कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार का उद्देश्य राज्य विशेषकर विधानसभा उतरी का बहुमुखी विकास है. करना है उन्होंने अपने द्वारा तैयार की गई विकास की भविष्य की योजनाओं और अपने सपनों की परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि विधान सभा उत्तर के मध्य से गुजरने वाली पुरानी नदी को प्रदूषण मुक्त बनाकर स्वच्छ वातावरण प्रदान करना उनका पुराना सपना है, जिसके लिए प्रयास जारी हैं. चल रहे। उन्होंने आगे कहा कि इन प्रयासों के तहत बिजली के तारों के नेटवर्क में सुधार के साथ-साथ 50 से अधिक नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं. टूटी सड़कों के निर्माण, सफाई व्यवस्था में भी सुधार देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर विधानसभा के वार्ड नंबर 91, 92, 93 व 79 को जोड़ने वाली मुख्य 22 फुट सड़क का निर्माण कार्य भी इसी कड़ी का हिस्सा है. उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि विकास के लिए उनकी टीम से 24 घंटे लिखित या फोन पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने अपने चुनावी वादे को याद करते हुए कहा कि जनता की शिकायतों का इंतजार किए बिना विधायक जनद्वार कार्यक्रम के तहत बिना किसी शिकायत के खुद ही नोटिस लेकर हर समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं. बागा ने कहा कि पिछले चुनाव में जनता ने एक बार झाड़ू का बटन दबाकर उन्हें विधायक बनाया था और हम जनता के दिए प्यार का कर्ज हर रोज तीन विकास बटन दबा कर चुका रहे हैं. इस अवसर पर अधिवक्ता गौरव बागा, बिट्टू भनोट, बिट्टू भारद्वाज, बलजिंदर संधू, गुरवीर बाजवा, पवन डंग, नरेंद्र मक्कड़, राजीव सागर, रोहित डंग, सुनील कुमार शर्मा, पिंटू शर्मा, गौरव डंग, बॉबी शर्मा, पिंकी बंगा, रीता मल्होत्रा , डॉ. रीता कटोच, नवनीत कौर, तजिंदर राजा, लखविंदर काहलों, रमेश शुक्ला, नरेश कुमार, गौरव उप्पल, त्रिलोचन बेदी, सनी सपरा, सन्नी भनोट, गग्गू डंग, बॉबी गुजराल और चिराग थापर के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे.
Top